श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण कर रहे कांच के मंदिर में गणपति

Uncategorized

FARRUKHABAD : नाला मछरट्टा स्थित कांच वाले मंदिर में स्थापित किये गये गणपति भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर रहे हैं। मंगलगौरी सेवा समिति के द्वारा दूसरी बार गणेश महोत्सव को लेकर प्रतिमा स्थापित की गयी है। भव्य गणेश प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है।

GANPATIगणेश महोत्सव के तीसरे दिन कांच वाले मंदिर में स्थापित भगवान गणपति की प्रतिमा के निकट सिर झुकाये सैकड़ों श्रद्धालु अपनी अपनी मनौती मांग रहे हैं। कमेटी के अध्यक्ष अनूप कुमार चौरसिया ने बताया कि कमेटी के सभी पदाधिकारी पूरे सेवा भाव से बाबा गणेश के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं तो वहीं श्रद्धालुओं की मनोकामना भी बाबा जी भरकर पूरी करते हैं।

सुबह शाम आरती और प्रसाद वितरण के साथ-साथ श्रद्धालु प्रतिमा के समक्ष झूम झूम कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। बुधवार को प्रातः आठ बजे गणेश पूजन और आरती के होने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। सायं आठ बजे गणपति की आरती के साथ बांके बिहारी की झांकी और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। स्थापना में संरक्षक अनिल कसेरे, अन्नू गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सचिव बृजेश श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के आडीटर व कमेटी के विधिक सलाहकार पदमेश रंजन सक्सेना तन मन धन से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]