वीवीआईपी मंच पर मंत्रियों का रहेगा जमावड़ा, छुटवैये नेताओं को जगह नहीं

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे जनक्रांति पार्टी के पूर्व अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव के द्वारा आयोजित की जा रही जनसभा में मंत्री शिवपाल सिंह के मंच पर छुटवैये नेताओं को बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। मुख्य अतिथि के बगल में वीआईपी नेताओं के लिए मंच बनाया गया है।

shivpal singh yadavवीवीआईपी मंच पर मुख्य अतिथि लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव के अलावा विशिष्ट अतिथि में शक्तिकपूर सहित राज्यमंत्री व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा, राज्यमंत्री टी प्रसाद, राज्यमंत्री राजपाल कश्यप, श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल, राज्य मंत्री प्राविधिक शिक्षा आलोक शाक्य के अलावा डा0 जितेन्द्र यादव, लोकसभा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य जोगेन्द्र सिंह यादव के अलावा डा0 सुबोध यादव व बाबू सिंह यादव दद्दू के बैठने की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा छुटवैये नेताओं को मंच तक भटकने नहीं दिया जायेगा।

इस सम्बंध में डा0 जितेन्द्र यादव ने बताया कि सभी को सभा में सम्मान के साथ बिठाने की व्यवस्था है। हर व्यक्ति अपने चयनित स्थान पर ही बैठेगा।

 

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]