FARRUKHABAD : कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के क्रिश्चियन कम्पाउंड के पीछे ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे।
फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला चौरासी निवासी मिथुन बाल्मीक की 30 वर्षीय पत्नी पूजा ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पूजा का पति मिथुन बाल्मीक रिक्शा चलाने का काम करता है तो वहीं ससुर राकेश बाल्मीक नेकपुर स्थित बजाज एजेंसी में सफाईकर्मी है। पूजा शाम को अपने घर से आवास विकास सब्जी लेने के लिए आया करती थी। रविवार को शाम तकरीबन 5 बजे फतेहगढ़ से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने अचानक पूजा कूद गयी।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय सूत्र के मुताबिक पूजा काफी देर रेलवे ट्रेक के किनारे बैठकर ट्रेन का इंतजार करती रही। स्थानीय लोगों ने उससे पूछा भी लेकिन उसने कोई सही जबाब नहीं दिया। तभी अचानक फतेहगढ़ की तरफ से मालगाड़ी आती हुई पूजा को दिखायी दी। ट्रेक के किनारे बैठी पूजा ट्रेन देखकर पटरी के ऊपर ट्रेन की तरफ चलने लगी। देखते ही देखते मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर पूजा को मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर ससुर राकेश, सास चन्द्रमुखी मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गयी। शहर कोतवाल रूम सिंह यादव के निर्देश पर जब आवास विकास चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल को फतेहगढ़ कोतवाली में बता दिया। जिसके बाद फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सीमा विवाद में कई घंटे पड़ा रहा मृतिका का शव
पहले तो घटना होने के बाद पुलिस पहुंची ही नहीं और जब सूचना दी गयी तो आवास विकास चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह ने पहुंचकर वहां लेखपाली का काम शुरू कर दिया। सबके सामने बोल उठे, सट्टा वो करायें और शव हम उठायें, यह नहीं होगा। यह मेरे क्षेत्र में नहीं है। इसके बाद फतेहगढ़ पुलिस को सूचित किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक वह भी मौके पर न पहुंचकर सिर्फ ना नुकर कर रही थी। जिससे शव तकरीबन तीन घंटे तक घटना स्थल पर ही पड़ा रहा।