KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : बीते तीन दिनों से विद्युत् समस्या को लेकर अनशन पर बैठे हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एस डी एम के प्रयास के बाद अनशन समाप्त कर दिया. 15 दिन के अन्दर क्षेत्र में 16 घंटे की विद्युत आपूर्ति का रोस्टर लागू कर दिया जायेगा। फिलहाल क्षेत्र को 12 घंटे की विद्युत आपूर्ति दी जायेगी।
शाम होते होते अनशन स्थल पर पहुंचे अधिशाषी अधियन्ता सुर्य प्रताप विश्वकर्मा, एसडीओ नींमकरोरी जीएस अग्रवाल, एसडीओ कायमगंज एसके कुरील ने उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा के कक्ष में विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से करते हुये उन्होंने अधिकारियों को नगर की वर्तमान अनशन और प्रदर्शन की स्थिति से अवगत कराया तथा क्षेत्र की वर्तमान विस्फोटक स्थिति को देखते हुये उच्चाधिकारियों से क्षेत्र के लिए अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति की मांग की।
इस दौरान अधिकारियों के साथ एसडीएम कायमगंज पूरे तौर से क्षेत्र में पुराना रोस्टर 16 घंटे विद्युत आपूर्ति का लगवाने की जनता की मांग का समर्थन करते रहे। उन्होने कहा कि लोगों में ध्वस्त विद्युत आपूर्ति के कारण जो आक्रोश का उबाल है उसको उनकी मांगे मानकर ही शान्त किया जा सकता है। उपजिलाधिकारी के निरन्तर दबाब और प्रयासों के चलते अंत में कायमगंज को फिलहाल आपूर्ति में दो घंटे की बढोत्तरी करने की बात करते हुये यह आश्वासन दिया है कि 15 दिन के अन्दर क्षेत्र में 16 घंटे की विद्युत आपूर्ति का रोस्टर लागू कर दिया जायेगा। फिलहाल क्षेत्र को 12 घंटे की विद्युत आपूर्ति दी जायेगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिसके चलते सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक और रात में 11 से 5 बजे तक क्षेत्र को कटौती मुक्त बिजली मिलती रहेगी। अनशन पर बैठे लोगों को जब रोस्टर की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया तो काफी मान मनउअल के बाद हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता इस बात पर राजी हुये कि क्षेत्र को जल्द ही 16 घंटे की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी। इस सम्बन्ध मंे एक लिखित रूप से विद्युत विभाग की तरफ से मंच के कार्यकर्ता प्रदीप सक्सेना एवं भाजपा नेत्री रश्मि दुबे को पत्र देकर आश्वस्त किया। इसके बाद प्रदीप सक्सेना, बाबा सुरेशपुरी नागा और रश्मि दुबे को जूस पिलाकर उपजिलाधिकारी और अधिशाषी अधिकारी विद्युत ने उनका अनशन समाप्त कराया।
अनशन स्थल पर पहुंचे भाजपा नेता
भाजपा नेत्री रजनी सरीन, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, , मुकेश राजपूत, प्रांशू दत्त द्विवेदी ने उपजिलाधिकारी से बात की। इस दौरान उन्होंने 16 घंटे विद्युत आपूर्ति करने की बात कही। जिस पर उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा ने कहा कि आप लोग अनशन खत्म कर दें विद्युत कटौती पूरे उ0प्र0 में चल रही हैं अभी 10 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। हमने अपने उच्चाधिकारियों से 16 घंटे बिजली दिये जाने की बात पहले ही कह दी है अभी कानपुर पनकी में खराबी आने के कारण कई दिनों तक विद्युत संकट रहेगा। इसके बाद पुनः वहीं पुराना रोस्टर 16 घंटे विद्युत सप्लाई नगर व क्षेत्रवासियों को दी जायेगी। लेकिन आमरण अनशन पर बैठे नगर अध्यक्ष हिजामं प्रदीप सक्सेना, बाबा सुरेशपुरी नागा ने उपजिलाधिकारी की बात को दरकिनार करते हुये 16 घंटे बिजली देने के मांग जारी रखी थी। फ़िलहाल जूस पिलाकर उपजिलाधिकारी और अधिशाषी अधिकारी विद्युत ने हिजाम कार्यकर्ताओं का नशन समाप्त करा दिया।
हिजाम नगर अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष में बिजली संकट को लेकर नोकझोंक
फर्रुखाबाद: जिस समय दोनो हिजाम नेता कायमगंज अपने साथियों के अनशन कार्यक्रम में सम्मलित होने पहुंचे तो वार्ता के दौरान दोनो नेताओं की एसडीएम कायमगंज से तीखी नोकझोंक हो गयी। हिजाम नेताओं ने प्रशासन से 16 घंटे बिजली की मांग की थी। नोकझोंक के बाद दोनो नेता वापस लौट गये।