केजरीवाल होंगे किंगमेकर, पर किसे बनाएंगे किंग?

Uncategorized

kejarivalअगर एबीपी न्यूज- एसी नीलसन के चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए तो आप पार्टी के संस्‍थापक अरविंद केजरीवाल अगली सरकार के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

दिल्‍ली विधानसभा में अगली सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 35 सीट का बहुमत पाना होगा और सर्वेक्षण के मुताबिक किसी भी राजनीतिक पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

नवंबर या दिसंबर में दिल्‍ली विधानसभा के होने वाले चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने जा रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी आठ सीटों के साथ किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है।

एबीपी न्यूज और एसी नीलसन सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि आगामी दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा 32 सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिलेंगी।

वहीं कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा और उसकी सीटों की संख्या 27 तक सीमित रहेगी। सर्वेक्षण में बहुजन समाज पार्टी को दो और अन्य को एक विधानसभा सीट मिल पाएगी। सर्वेक्षण में दिल्‍ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्ष‌ित की लोकप्रियता में काफी गिरावट दर्ज की गई है।

सर्वेक्षण में शामिल 7,084 लोगों में 26 फीसदी लोग अगले मुख्यमंत्री के तौर पर विजय गोयल को, 24 फीसदी ने अरविंद केजरीवाल को और 22 फीसदी लोग शीला दीक्ष‌ित को देखना चाहते हैं। सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि पिछले पांच सालों में दिल्‍ली सरकार 18-23 साल के युवाओं को सबसे कम प्रभावित कर पाई है।