समीक्षा बैठक में डीएम ने कसे अधीनस्थ अधिकारियों के पेंच

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीएम ने लंबित कार्यों को शीघ्र निबटाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों के पेंच कसे।

dm pawan kumarजिलाधिकारी ने 9 सितम्बर को कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव की जनपद में होने वाली सभा के लिए भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। सभी विभागों में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग का काम लंबित है तो अधिकारी शीघ्र उसे पूरा कर लें। आगामी 9 सितम्बर को मंत्री के आगमन पर किसी भी विभाग की समीक्षा की जा सकती है। मंत्री का कहीं भी दौरा हो सकता है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र,  मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।