प्रेमिका को जलाने वाला आरोपी प्रेमी गया जेल

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर में बीते दिन प्रेमिका को मिट्टी का तेल डालकर जला देने के आरोपी अम्बेडकर मोहल्ला निवासी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

rajeevविदित हो कि थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर निवासी राजेश कुमार गुप्ता अपने पुत्र मनोज, पुत्री दीप्ती, मां राजरानी व विवाहिता पुत्री परिवर्तित नाम ज्योती के साथ घर में सो रहे थे। ज्योती घर के कमरे में थी। देर रात पड़ोस के मोहल्ला अम्बेडकर नगर में रहने वाला संजीव पुत्र राजपाल कश्यप जोकि सब्जी बेचने का काम करता है, घर के अंदर घुस आया और कमरे में सो रही ज्योती को उठाते हुए उससे कहा कि वह उसके साथ चले। जब पूजा ने साथ चलने से मना कर दिया तो सब्जी विक्रेता प्रेमी का बहसीपन चरम पर पहुंच गया और उसने मिट्टी का तेल ज्योती पर छिड़क कर उसे आग लगा दी। मामले के सम्बंध में राजेश ने राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

पुलिस ने राजीव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में राजीव ने बताया कि घटना के समय वह घर पर सो रहा था। उसे सुबह मालूम हुआ कि उसकी प्रेमिका ने आग लगा ली है। उसे गलत फंसाया जा रहा है। राजीव ने कबूल किया कि उसके दो साल से सम्बंध थे।