प्रदेश की लघु उद्योग योजनाओं में बैंक लगा रहे अड़ंगा: मंत्री भगवत गंगवार

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर आये उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन स्वतंत्र प्रभार भगवत गंगवार ने कहा कि लघु उद्योग से सम्बंधित कई योजनायें बैंकों के माध्यम से चलायी जा रहीं हैं। जिनके बीच में बैंक अड़ंगा बन जाती है। जिसमें सुधार कराया जा रहा है।MANTRI BHAGWAT GANGWAR

शहर क्षेत्र के लोहाई रोड स्थित डा0 मनोज मेहरोत्रा के नेहा नर्सिंगहोम में भर्ती अपनी सास बिरजा देवी को देखने आये राज्य मंत्री श्री गंगवार ने कहा कि लघु उद्योग और निर्यात प्रोत्साहन के क्षेत्र में सरकार कृत संकल्प है। सरकार ने कुछ दिनों पूर्व प्रदेश से लघु उद्यमियों को बुलाकर एक बैठक में विचार विमर्श भी किया था। उन्होंने बताया कि लघु उद्योग के क्षेत्र में कई योजनायें बैंकों के माध्यम से चलायी गयीं। लेकिन उनमें मुख्य बैंकें अपनी भूमिका ठीक से अदा नहीं कर रहीं हैं। जिसको लेकर उन्होंने मुख्य बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें ठीक से काम करने के लिए निर्देशित भी किया है। जिसमें अब काफी सुधार की स्थिति बन रही है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मंत्री श्री गंगवार ने बताया कि विदेशों का व्यक्ति दिल्ली तक तो आ जाता है लेकिन फिर प्रदेश में हर जगह उसका पहुंच पाना मुश्किल है। ऐसे व्यापारियों के लिए वह प्रयासरत हैं कि लखनऊ में एक हब की स्थापना की जाये। जहां प्रदेश के व्यापारी अपना एक स्टाल लगा सकें और उस स्टाल के माध्यम से बाहर से आने वाले व्यापारी अपना सौदा कर सकेंगे। जिसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है। जिसे सपा शासनकाल में ही पूर्ण करा लिया जायेगा। मंत्री ने लघु उद्योगों के लिए चल रहीं विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार श्रजन योजना जैसी कई योजनाओं के विषय पर चर्चा की। इस दौरान सपा नेता सरल दुबे के अलावा रोहित गोयल आदि मौजूद रहे।