बहू इलाज के लिए नहीं गयी तो बैठ गये अनशन पर

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में अनशन व ज्ञापन का दौर इस कदर चल रहा है कि पत्नी भागने से लेकर बहू द्वारा दवाई न लेने के लिए भी लोग अनशन का सहारा ले रहे हैं। जनपद में अब यmasoomदि किसी की बहू रूठ जाये तो जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र दिया जा रहा है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट दूध डेयरी के निकट निवासी विजय वीर सिंह ने अपनी पत्नी व नातिनों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर अनशन शुरू कर दिया। मासूमों के साथ अनशन पर बैठे विजय वीर सिंह का कहना है कि उनके पुत्र पवन कुमार उर्फ क्रांती की पत्नी की तबियत खराब चल रही है। बहू का इलाज सामर्थ्य के अनुसार कराया परन्तु बहू के मायके वाले आत्महत्या की सलाह देकर चले गये और कहा कि इसके आत्महत्या करने के बाद ससुरालियों को जेल की हवा खिलायेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पीड़ित विजयवीर का कहना है कि वह बहू का इलाज करवाने के लिए तैयार है। लेकिन बहू इलाज के कागजात सभी अपने पास रखे हुए है। पीड़ित ने महिला पुलिस के सहयोग से बहू को अस्पताल में भर्ती कराने की जिलाधिकारी पवन कुमार से गुहार लगायी है।