FARRUKHABAD : भारतीय किसान यूनियन की महिला पदाधिकारी पर दुकान खाली करवाने के नाम पर 50 हजार रुपये ठगी के मामले में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिसकी जांच रेलवे रोड चौकी इंचार्ज द्वारा की जा रही है। मंगलवार को भाकियू महिला नेताओं ने रेलवे रोड चौकी इंचार्ज पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
भाकियू महिला नेताओं ने डीएम को लिखे पत्र में कहा कि उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है, जिसकी जांच रेलवे चौकी इंचार्ज सुभाष यादव कर रहे हैं। जो तफ्तीश में उन लोगों से 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। रुपये न देने पर सभी को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। जबकि प्रथम वादी सोनी सक्सेना समझौता करना चाहती है। लेकिन चौकी इंचार्ज समझौता नहीं होने दे रहे और उसे धमकी दे रहे हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
महिला नेताओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनके मुकदमें की विवेचना किसी अन्य चौकी इंचार्ज से करवायी जाये। इस दौरान विट्टो अवस्थी, मनोरमा, बेबी यादव, कुसुमलता शर्मा, पार्वती शाक्य, राधा, विपिन अवस्थी, अनूप अवस्थी, सुबोध आदि मौजूद रहीं।