विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर यूथ करप्शन ने सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

FARRUKHABAD : यूथ आफ करप्शन के बैनरतले लगभग एक दर्जन पदाधिकारियों ने तहसील दिवस पहुंचकर जिलाधिकारी पवन कुमार को विकास कार्यों में भ्रष्टाचार रोकने के सम्बंध में ज्ञापन पत्र सौंपा।

dm pawan kumar - abhishek bathamसौंपे गये ज्ञापन में युवाओं ने कहा कि फर्रुखाबाद जनपद में हो रहे सड़क निर्माण कार्य सभी मानक के अनुरूप नहीं कराये जा रहे। जबकि शासन द्वारा अनदेखी की जा रही है। समाज कल्याण विभाग कार्यालय में विकलांगों से पेंशन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जिसमें भ्रष्टाचार को बंद किया जाये। अवैध वसूली करने वालों पर कार्यवाही की जाये,  नहीं तो पोल खोलना शुरू कर देंगे। फर्रुखाबाद में 14 नाले निर्माण के लिए पास किये गये हैं जिनको नक्शे के आधार पर बनवाया जाये। अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाये। छात्र-छात्राओं के बैंक खाते विद्यालयों में ही खोले जायें जिससे छात्र मारे मारे न घूमे। छात्रों के खातों में दिक्कतें उत्पन्न करने वाले प्रधानाचार्य व बैंककर्मी को दण्डित किया जाये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

युवाओं ने 14 सूत्रीय मांगपत्र सौंपते हुए जिलाधिकारी से कहा कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र अमल में नहीं लाया गया तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान अभिषेक त्रिवेदी, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, अभिषेक बाथम, लालाराम प्रजापति, शैलेन्द्र अग्निहोत्री, बंटी बाथम, राहुल बाथम, संजू शर्मा, सरल त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।