FARRUKHABAD : तहसील सदर में लगे तहसील दिवस में जिलाधिकारी पवन कुमार से छात्र संघ चुनाव की मांग करने गये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं को जिलाधिकारी ने उस समय जमकर फटकार लगा दी जब छात्रों द्वारा सही तरीके से प्रार्थनापत्र नहीं लिख पाया। डीएम ने छात्र नेताओं से कहा कि वह पढ़ाई छोड़कर नरेगा में कार्य करें जाकर तो ज्यादा बेहतर होगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तहसील दिवस फर्रुखाबाद में छात्र संघ का चुनाव कराने के सम्बंध में कहा है कि कन्नौज जनपद में पण्डित श्यामसुन्दर महाविद्यालय में चुनाव कराये जा रहे हैं तो फर्रुखाबाद में चुनाव क्यों नहीं कराया जा सकता। नियम और कानून हर जगह के लिए बराबर है। अगर कन्नौज में चुनाव हो सकता है तो फर्रुखाबाद में प्रतिबंध क्यों हैं। सम्पूर्ण कानपुर विश्वविद्यालय के अधीन चलने वाले महाविद्यालयों में छात्रसंघ का चुनाव कराया जाये। यदि फर्रुखाबाद से छात्रसंघ चुनाव शीघ्र न कराया गया तो चक्का जाम कर देंगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिलाधिकारी पवन कुमार ने छात्रों द्वारा दिये गये प्रार्थनापत्र को पढ़ते हुए जब देखा तो उसमें पक्ष शब्द सही नहीं लिखा था। जिस पर डीएम ने नगर प्रमुख अभिषेक बाथम को जमकर हड़काया। उन्होंने कहा कि पढ़ना नहीं सीख सके तो नरेगा में नौकरी करो जाकर। अंत में डीएम ने छात्रों को आश्वासन देकर प्रार्थनापत्र ले लिया। इस दौरान संजीव बाथम, चन्द्रभूषण, अंकित पाठक, सूर्यप्रताप सिंह, अभिषेक त्रिवेदी, धीर सैनी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।