बाल संप्रेक्षण ग्रह के केयर टेकर सहित तीन पर गाज गिरना तय

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते 31 अगस्त की रात फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जखा स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए दो बाल किशोर बंदियों की फरारी के मामले में केयर टेकर सहित तीन पर गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है।

kishor jailबीते 1 सितम्बर को शहर कोतवाली में फरार किशोर बंदी राजीव पुत्र जगदीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुनः बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया था। वहीं जखा जेल में चल रही विभागीय जांच के दायरे में पांच लोग आये थे। जिसमें केयर टेकर राम सिंह वर्मा, चतुर्थश्रेणी कर्मचारी रूपक तिवारी व मुकर्रम अली सहित दो अन्य गार्ड भी शामिल थे। विभागीय जांच पूर्ण होने के बाद अब केयरटेकर राम जी वर्मा सहित दोनो चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। वहीं फरार करिया निवासी गुन्नौर बदायूं की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। जेल प्रशासन के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी करिया की रोडवेज बस अड्डे के निकट स्थित मोहल्ला डिग्गी ताल में मिली है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस सम्बंध में संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक कैलाशचन्द्र ने जेएनआई को बताया कि केयरटेकर सहित पांच लोगों से जबाब तलब किया गया था। प्रथम जांच में केयर टेकर राम जी वर्मा के अलावा चतुर्थश्रेणी कर्मचारी रूपक तिवारी, मुकर्रम अली कार्यवाही के दायरे में आते दिख रहे हैं। जिन पर कार्यवाही होना तय माना जा रहा है। वहीं करिया की लोकेशन बसअड्डे के निकट मिलने की पुष्टि भी अधीक्षक ने की और बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है।