FARRUKHABAD : सरे बाजार पुलिस पार्टी पर जान लेवा हमला करने के आरोपी 5 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल खुले घूम रहे हैं लेकिन पुलिस का अभी कानूनी पंजा उनके गिरेहवान पर नहीं पहुंच सका है। आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की गयी है। पुलिस अब मोबाइल लोकेशन के जरिये हमले के आरोपी की तलाश कर रही है.
चीता मोबाइल के आरक्षी मुकेश व हरिओम यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां दागकर घटना स्थल शहर कोतवाली के अंगूरीबाग बांस मण्डी में दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने पहले ही सिपाही मुकेश की तहरीर पर कल्लू, सुनील और विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना होने के तुरंत बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गयी थी। पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार के निर्देश पर स्पेशल टीम आरोपियों को दबोचने के लिए गठित की गयी है। लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के पंजे में नहीं आये हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाकर अलग-अलग ठिकानों पर दबिशें चल रहीं हैं। आरोपियों के मोबाइल फ़ोन सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं. शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।