नरेगा में कार्य न कराने पर 79 प्रधानों से जबाब तलब

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में बीते एक माह से महत्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम प्रधानों द्वारा विकास कार्य न कराये जाने के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र ने 79 प्रधानों को नोटिस जारी कर जबाब तलब किया है।

naregaविदित हो कि जनपद में प्रधानों द्वारा विकास खण्ड अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी कच्ची सड़कों पर मिट्टी का काम दिखाकर फर्जी मस्टर रोल बनाने का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसमें फर्जीबाड़ा रोकने के लिए नरेगा कार्यो की वीडीओग्राफी भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मांगी गयी थी। लेकिन फिर भी कुछ ग्राम प्रधान व सचिव फर्जीवाड़े से बाज नहीं आ रहे हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

वहीं मुख्य विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र द्वारा 79 प्रधानों को नोटिस भेजकर जबाब तलब किया गया है। सीडीओ द्वारा प्रधानों से जबाब मांगा गया है कि उन्होंने बीते एक माह से नरेगा के तहत कोई कार्य क्यों नहीं करवाया।