FARRUKHABAD : विकासखण्ड नबावगंज क्षेत्र के ग्राम पिलखना के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पवन कुमार को पत्र सौंपकर अवगत कराया गया है कि तहसील कायमगंज में नियमों को ताक पर रखते हुए गांव के पट्टे कहारों को न देकर यादवों व बहेलिया जाति के लोगों को कर दिये हैं। जिससे ग्रामीणों ने अवैधानिक रूप से किये गये पट्टों को खारिज कराने के साथ ही उनके पट्टे किये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
ग्रामीणों ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक गांव में कहार जाति के लोगों को तालाबों के पट्टे किये जाने हैं। लेकिन पिलखना में नियमों को ताक पर रखकर तालाबों की भूमि का पट्टा कर दिया गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि बीते 29 अगस्त को तहसील कायमगंज में तालाबों के पट्टे हेतु बोली लगनी थी। सभी ग्रामवासी तहसील में 29 अगस्त को मौजूद रहे लेकिन कहीं कोई बोली नहीं लगायी गयी। लेकिन 31 अगस्त को जानकारी हुई कि एसडीएम द्वारा यादव व बहेलिया जाति के लोगों के नाम तालाबों के पट्टे कर दिये गये हैं। जिससे क्षुब्ध होकर कहार जाति के लोगों ने डीएम से शिकायत की।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
ग्रामीणों ने मांग की कि शासनादेश के विरुद्व किये गये पट्टों को खारिज करके कहार जाति के लोगों के तालाबों के पट्टे किये जाने चाहिए। इस दौरान रामनिवास कहार, सत्येन्द्र कहार, हरीकृष्ण कहार, जयसिंह कहार आदि मौजूद रहे।