हत्या व लूट के दो आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : कोतवाली कायमगंज पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान मुखबिर के सूचना पर गंगादरवाजा नखासे के पास से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों के पास से पुलिस को दो तमंचे 315 बोर व कारतूस तथा नशीला पाउडर मिला। दोनो अपराधी लूट व हत्या के मामले में अन्य जनपदों में भी आरोपी बताये गये हैं। दोनो से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार दोनो अपराधी कई जिलों में लूट डकैती व अन्य घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जिसमें अन्य जनपदों में मुकदमें भी आरोपियों के खिलाफ पंजीकृत किये गये हैं। पुलिस दोनों अपराधियों से पूछतांछ कर रही है। पकडे गये आरोपी मो0 अली पुत्र मुन्ने, दिलशाद पुत्र नौशेर निवासीगण बार्ड नम्बर 10 मो0 सखानी थाना अलापुर बदायूं हैं।

वहीं अलीगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट व हत्या के मामले में भी इन्हीं का हाथ बताया जा रहा है। जिसमें कुछ दिन पूर्व थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव मेहोता की संगीता पत्नी कन्हईलाल व संगीता व भाई शिवराम पुत्र जगदीश दवा लेने के लिए मैनपुरी गये हुये थे। रास्तें में दो काली पल्सर पर सवार बदमाशों ने मैनपुरी रोड झांझर पुलिया के पास दोनों को रोककर तमंचा दिखाकर सोने की चैन व अन्य सामान लूट लिया था। कायमगंज पुलिस ने जब जानकारी अलीगंज पुलिस को दी तो अलीगंज पुलिस ने महिला संगीता व उसके भाई को कायमगंज कोतवाली लाकर अपराधियों की पहचान करायी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिस पर उक्त बहन व भाई ने दोनों अपराधियों को पहचान लिया है। वहीं अलीगंज पुलिस ने अपराधियों से गहन पूछतांछ की। पूछतांछ के दौरान मो0 अली व दिलशाद ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व अलीगंज एसबीआई बैंक से रूपयों से भरा थैला ले जा रहे युवक को गोली मारकर उससे लूट की थी। अलीगंज पुलिस ने बताया कि एक माह पूर्व एसबीआई बैंक के पास से युवक को गोली मारकर रूपयों से भरा थैला छींन लिया था इसके बाद युवक की मौत हो गयी थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।