बुलेरो की टक्कर से बाइक सवार घायल

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : तेज रफ़्तार बुलेरो की टक्कर से एक मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को राहगीरों की मदद से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। वही फैजबाग़ तिराहे पर एक तांगा में मैजिक चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव कुमुद्दीपुर निवासी रामजीत पुत्र लोकनाथ मोटर साइकिल से अपने गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में फैजबाग के निकट सामने से आ रही बुलेरो कार ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से बुलेरो कार चालक गाडी को लेकर फरार हो गया। घायल को सड़क पर देखकर राहगीरों ने 108 नम्बर समाजवादी एम्बूलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बूलेंस द्वारा युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुये उसे लोहिया अस्पताल फर्रूखाबाद के लिए रिफर कर दिया।

वहीं थाना शमसाबाद क्षेत्र के फैजबाग तिराहे पर तांगा चालक भूरे पुत्र सूरजपाल सुबह तांगा मोड़ रहा था। तभी पीछे से आयी यूपी 30टी/4615 मैजिक ने टक्कर मार दी। जिससे तांगे पर बैठी सवारियां गिर गयी। तथा तांगा चालक भूरे गंभीर रूप से घायल हो गया।