FARRUKHABAD : फतेहगढ़ राजकीय बालक इंटर कालेज के छात्रों द्वारा साइकिल चोरी हो जाने की शिकायत प्रधानाचार्य के पास की गयी तो प्रधानाचार्य ने डन्डा फटकारते हुए छात्रों को भगा दिया। छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट से प्रधानाचार्य की शिकायत करते हुए साइकिल दिलाये जाने की मांग की है।
जीआईसी कालेज के कक्षा 6 का छात्र रोहन सिंह सोमवार को कालेज में साइकिल से पढ़ने के लिए आया हुआ था। साइकिल स्टैंड पर साइकिल खड़ी करने के बाद रोहन सिंह क्लास में पढ़ने के लिए चला गया। जब वह वापस आया तो साइकिल वहां खड़ी नहीं मिली। रोहन सिंह रोता हुआ अन्य साथियों के साथ प्रधानाचार्य के पास पहुंचा। प्रधानाचार्य ने डन्डा फटकारते हुए छात्रों को भगा दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिसके बाद रोहन सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायतीपत्र सौंपकर साइकिल दिलाये जाने की मांग की व प्रधानाचार्य द्वारा डन्डा फटकार कर भगा देने की भी शिकायत की। जिस पर सीएम ने साइकिल की व्यवस्था करवाने का आश्वासन छात्रों को दिया है।
इस दौरान छात्र रोहन के साथ आलोक दुबे, शशांक शेखर मिश्र, अमित दुबे, विशाल शुक्ला, रिशू दीक्षित, शिब्बू शाक्य, अर्पित, सनी कुमार, उत्तम, सूर्य प्रताप, शिवम आदि मौजूद रहे।