FARRUKHABAD : थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम गढ़ी बनकटी निवासी सर्वेश जाटव पुत्र श्रीकृष्ण ने पखना चैकी पर तैनात सिपाही श्रीवत नारायण पर अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे हटाने की मांग की है। युवक सर्वेश उक्त सिपाही के स्थानांतरण की मांग को लेकर परिवार सहित जिला मुख्यालय अनशन पर बैठ गया। स्थानांतरण न होने की स्थिति में उसने अधिकारियों के सामने आत्मदाह की धमकी दी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सिपाही से पीडि़त सर्वेश जाटव का कहना है कि पखना चैकी पर कांस्टेबल श्रीवत नारायण बीते 9 वर्ष से तैनात है। अधिक समय हो जाने से सिपाही के गुन्डों व अपराधिक किस्म के लोगों से अच्छे सम्बंध हो गये हैं। गांव के इन्द्रपाल उर्फ तोताराम अपराधिक किस्म का व्यक्ति है तथा कांस्टेबल की सह पर इन्द्रपाल व उसके लड़के लूट चोरी, शराब तमंचा बनवाने का कार्य करते हैं।
सर्वेश जाटव ने आरोप लगाया कि 30 दिसम्बर 2009 में उसका पैर कांस्टेबल द्वारा तोड़ दिया गया। उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। सर्वेश का कहना है कि वह व उसका परिवार कांस्टेबल से तंग आ गया है। कांस्टेबल के डर से सर्वेश के चाचा किशोरीलाल अपने बच्चों को लेकर इधर उधर भटक रहे हैं। परिवार के साथ फतेहगढ़ डीएसओ कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे सर्वेश का कहना है कि यदि कांस्टेबल श्रीवत नारायण का स्थानांतरण नहीं किया गया तो वह अधिकारियों के सामने ही आत्मदाह कर लेगा।