FARRUKHABAD : बीते बुधवार को अंगूरीबाग छावनी मोहल्ले में चीता मोबाइल टीम के सिपाही मुकेश कुमार यादव व एक अन्य पर मोहल्ले के ही निवासी हिस्ट्रीशीटर कल्लू पाल ने जान लेवा हमला कर दिया था। मामले के सम्बंध में सिपाही ने हिस्ट्रीशीटर सहित तीन लोगों के विरुद्व जान से मारने की नियत से फायर करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
शहर कोतवाली में लिखाई गयी रिपोर्ट में सिपाही मुकेश कुमार यादव पुत्र स्व0 वेदप्रकाश यादव निवासी दुर्गापुर इटावा का कहना है कि वह अपने साथी सिपाही के साथ बाइक से अंगूरीबाग छावनी में गया था। तभी बाइक उसने सब्जी विक्रेता की दुकान के सामने खड़ी कर दी। उसी समय कल्लू पाल, सुनील पाल पुत्र रामसेवक व विकास राजपूत पुत्र सतीश कुमार ने उन पर जान लेवा फायरिंग करते हुए हमला बोल दिया। जिसमें वह किसी तरह बच निकले, सब्जी विक्रेता दो भाइयों के भी फायरिंग के दौरान गोली लग गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कोतवाली में धारा 307 आईपीसी के तहत हिस्ट्रीशीटर कल्लू पाल, सुनील पाल पुत्र रामसेवक, विकास राजपूत पुत्र सतीश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है।