कालापानी से कौमी एकता की मिशाल ले देश: पूर्व गवर्नर

Uncategorized

FARRUKHABAD : अण्डमान निकोबार (कालापानी) के पूर्व गवर्नर व राजपूत रेजीमेंट के पूर्व कमाण्डेंट भूपेन्द्र सिंह राजपूत ने यहां पहुंचकर भाजपा नेत्री डा0 रजनी सरीन के आवास पर एक वार्ता में कहा कि इस समय देश में जो हालात हैं वह निंदनीय हैं। देश को कौमी एकता के लिए अण्डमान निकोबार की मिशाल लेनी चाहिए।

[bannergarden id=”8″]
श्री राजपूत ने कहा कि अण्डमान निकोबार दीप समूह में जोकि अंग्रेजी शासनकाल में कालापानी के नाम से मशहूर था वहां कौमी एकता की जो झलक दिखायी देती है वह शायद और कहीं नहीं। उन्होंने कहा कि द्वीप में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में एक दूसरे का त्यौहार तो मनाते ही हैं साथ ही एक दूसरे से विवाह करने में भी कोई परेशानी नहीं आती। वहां सब हिन्दुस्तानी हैं।

[bannergarden id=”11″]

उन्होंने देश व प्रदेश में चलायीं जा रहीं योजनाओं को तो ठीक बताया लेकिन उनके संचालन या क्रियान्वयन में लापरवाही ही विकास न होने की मुख्य बजह बताया। देश पर हो रहे पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा लगातार हमलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह से युद्ध के लिए तैयार है। लेकिन हमें सूझबूझ से काम लेना होता है। लेकिन बर्दास्त करने की भी एक सीमा है। पाकिस्तान को उसकी गलत नीति पर जबाब देना चाहिए। गंगा प्रदूषण पर भी उन्होंने अपने विचार व्यक्त कियेे। श्री राजपूत ने इस दौरान पत्रकारों को शाल उड़ाकर सम्मानित भी किया। भाजपा नेत्री व लोकसभा चुनाव की दावेदार डा0 रजनी सरीन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान संजय गर्ग भी मौजूद रहे।