गोली से गंभीर मोबाइल मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीती २२ अगस्त की रात अपने घर के बरामदे में सो रहे एक मोबाइल मिस्त्री को बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से गोली मार दी थी। जिससे मोबाइल मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था. वही मोबाइल मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत हो गई.
[bannergarden id=”8″]
shalesh kumarsuneelथाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम कुइयांबूट निवासी 40 वर्षीय शैलेश पुत्र रामेश्वर दयाल राजपूत अपने घर के बरामदे में सो रहा था। पड़ोस की चारपाई पर उसकी किरायेदार माण्डवी अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी। शैलेश ने बताया कि तकरीबन 3 बजे नकाब पोश चार बदमाश उसकी चारपाई के पास खड़े हो गये और तमंचा तान दिया। शैलेश को धमकाते हुए घर की चाबी मांगी। जिस पर शैलेश ने कह दिया कि वह किरायेदार है, मकान मालिक कमरा बंद करके चले गये। जिससे आक्रोषित अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने शैलेश पर फायर झोंक दिया। फायर शैलेश के पेट के सीधे तरफ जा धंसा। चीख पुकार की आवाज सुनकर शैलेश के आस पास के लोग जाग गये। शोर शराबा होते देख बदमाश तमंचे लहराते हुए फरार हो गये।
[bannergarden id=”11″]
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल शैलेश को नाला मछरट्टा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। घटना के कुछ समय बाद ही कुछ ही दूरी पर स्थित एक मक्के के खेत में भाग रहे आरोपी युवक सुनील को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान जोगेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर वाई पी सिंह, कोतवाल रूम सिंह यादव, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा श्रीकांत यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस घटना के पीछे कोई और कारण की तलाश कर रही थी । वही शैलेश की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई.
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पकडे गए आरोपी सुनील निवासी हुल्लापुर अल्लागंज शाहजहांपुर, महावीर निवासी रसूलपुर शमशाबाद, कमलेश व पन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.  थानाध्यक्ष मऊ दरवाजा श्रीकांत यादव ने बताया मुकदमा हत्या में तरमीम कर दिया जायेगा.