कैरेक्टर ऐक्टर ओम पुरी ने डंडे से की पत्नी की पिटाई, FIR दर्ज, फरार

Uncategorized

मुंबई: पत्नी को डंडे से पीटने के आरोप में जाने-माने फिल्म ऐक्टर ओम पुरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने ओम पुरी को भगोड़ा घोषित कर दिया है। ऐक्टर ओम पुरी के खिलाफ अंधेरी के अपने अपार्टमेंट में पत्नी की पिटाई करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, ओम पुरी की पत्नी नंदिता पुरी ने गुरुवार रात पुलिस से संपर्क किया और अपने पति के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने शिकायत की है कि उनके पति ने छड़ी से उनकी पिटाई की। इसके बाद पुलिस ने ओम पुरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
62 वर्षीय अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, धारा 504 और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच अंधेरी के वर्सोवा इलाके में सेवेन बंगलोज स्थित त्रुशिल बिल्डिंग में अपने फ्लैट के रखरखाव को लेकर कहासुनी शुरू हुई। उसके बाद नाराज ऐक्टर ने कथित तौर पर गुरूवार को रात नौ बजे के करीब छड़ी से अपनी पत्नी नंदिता की पिटाई की। पुलिस ने बताया कि नंदिता पुरी गुरुवार रात साढ़े 11 बजे के करीब वर्सोवा थाने पहुंचीं और अपने पति ओम पुरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]