प्रो.मुजम्मिल अब आगरा विवि के कुलपति

Uncategorized

Prof. Muzammilलखनऊ : राज्यपाल और कुलाधिपति बीएल जोशी ने बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल को आगरा के डा.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा का कुलपति नियुक्त किया है। कुलपति के रूप में उनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से तीन साल के लिए होगा। राज्यपाल के प्रमुख सचिव राजीव कपूर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब तक प्रो.मुजम्मिल अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार नहीं ग्रहण करते, वह रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति का काम संभालते रहेंगे। उनके द्वारा अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार ग्रहण करने पर रूहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए इंतजाम किया जाएगा।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]