नर्सिंगहोम के गेट पर तीमारदार से लूट, गार्ड पर बदमाशों से मिलीभगत का आरोप

Uncategorized

FARRUKHABAD : रविवार देर शाम आवास विकास स्थित एक चर्चित नर्सिंगहोम के गेट पर अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार से मारपीट कर 50 हजार रुपये लूट लिये। नर्सिंगहोम गेट पर लगभग 10 मिनट तक चली मारपीट के दौरान अस्पताल के गार्ड की भूमिका को देखते हुए पीडि़त ने गार्ड पर बदमाशों से मिलीभगत का आरोप लगाया है।
[bannergarden id=”8″]
Shiv Kumarआवास विकास कालोनी स्थित चर्चित नर्सिंगहोम में गीता देवी नाम की एक मरीज भर्ती है। गीता देवी का इलाज इस नर्सिंगहोम से विगत लगभग दो वर्षों से चल रहा है। गीता देवी के गुर्दे खराब हैं और उसे हफ्ते में लगभग एक या दो बार डायलसिस के लिए यहां आना पड़ता है। गीता देवी के पति शिवकुमार निवासी मौधापुर कमालगंज ने बताया कि अस्पताल गेट पर कुछ युवकों ने उसे घेरकर मारपीट की व पत्नी के इलाज के लिए रखे 50 हजार रुपये लूटकर ले गये। लगभग 10 मिनट तक चली मारपीट व लूटपाट के दौरान नर्सिंगहोम का गार्ड लगातार घटना को देखता रहा व व्यवहार से लग रहा था कि वह लुटेरों को भलीभांति जानता है। घटना के उपरांत गार्ड भी मौके से गायब हो गया।
[bannergarden id=”11″]
शिवकुमार ने बताया कि उसकी पत्नी गीतादेवी की हालत नाजुक है। जिसको इलाज के लिए वह कानपुर ले जाने वाला था। इसीलिए पैसों का इंतजाम करके लाया था। मजे की बात है कि घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उल्टे पीडि़त को ही घटना स्थल पर ही धमकाना शुरू कर दिया। जिस पर पीडि़त के परिजन आक्रोषित हो गये व नौबत पुलिस कर्मियों से हाथापाई तक की आ गयी। बाद में किसी प्रकार चैकी इंचार्ज आवास विकास ने पीडि़त को कोतवाली चलकर रिपोर्ट लिखाने के लिए राजी किया और अपने साथ पुलिस जीप में बैठाकर ले गये।