देश में कानून का राज है, अगर किसी को शिकायत है तो अदालत का फैसला मानना चाहिये

Uncategorized

फर्रुखाबादः विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने रविवार को यहां मीडिया कर्मियों से वर्ता के दौरान 84 कोसी यात्रा विवाद के विषय में पूछे जाने पर कहा कि वैसे तो यह प्रदेश सरकार का विषय है, परंतु मेरा मानना है कि देश में कानून का राज है। अगर किसी को किसी से शिकायत है तो उसे अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिये। इस मामले में उच्च न्यायालय का आदेश आ चुका है। अगर कोई बात कहनी है तो उसके लिये सर्वोच्च न्यायालय का विकल्प खुला है। इस प्रकार सड़कों पर मसले तय नहीं होते।
Salman2उन्होंने इस संबंध में सपा और विहिप की किसी जुगलबंदी के विषय में पूछने पर साफ तौर पर किनारा करते हुए कहा कि इस संबंध में संबंधित ही जवाब दे सकता है। उन्होंने कहा कि 84 कोसी यात्रा के विषय में उच्च न्यायालय अपना फैसला सुना चुका है। यदि किसी को इसमें संतुष्टि नहीं है तो वह सर्वोच्च न्यायालय जा सकता है। परंतु इस प्रकार के संवेदनशील विषयों का निर्णय इस प्रकार सड़कों पर नहीं किया जा सकता।
आशाराम बापू की गिरफ्तारी के बिंदु पर उन्होंने कहा कि आशाराम जी माने हुए व्यक्ति हैं। काफी लोगों की उनमें आस्था है। उनपर एक गंभीर आरोप लगा है। इसकी सावधानीपूर्वक जांच होनी चाहिये, और जांच के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिये।