विशेष सचिव की सुरक्षा में आयी पुलिस जीप की टक्कर से गरीब की एक बकरी मरी

Uncategorized

Bakriकायमगंज (फर्रूखाबाद): विशेष सचिव की सुरक्षा में आयी पुलिस जीप की टक्कर से गरीब की एक बकरी मर गई। विशेष सचिव अशोक कुमार उपाध्याय जौंरा गांव का निरीक्षण कर वापस जा रहे थे। तो उनकी सुरक्षा में आयी फर्रूखाबाद पुलिस की गाड़ी से राममूर्ति देवी पत्नी सूरजभान उर्फ कल्लू कठेरिया की गर्भवती बकरी जिसकी कीमत लगभग दस हजार रूपये बतायी जा रही है। टक्कर लगने से मौके पर ही मर गई।