जौरा का दौरा: अधिकारयों और विशेष सचिव ने खूब खेला 'निरीक्षण-निरीक्षण'

Uncategorized

कायमगंज (फर्रूखाबाद): लोहिया ग्राम जौंरा में स्थलीय निरीक्षण करने आये विशेष सचिव अशोक कुमार उपाध्याय को लगभग सब कुछ ठीक-ठाक ही नजर आया। ग्रामीणों की जुबान से रह-रहकर शिकायतें और सवाल निकल रहे थे, किन्तु उनकी आवाज विशेष सचिव के कानों तक नहीं पहुंचने दी जा रही थी। शौचालय निर्माण की असलियत बताते हुए गांव के निवासी बबलू ने जब जुबान खोली तो उसे शराबी बताकर बाहर का रास्ता दिखाया। जबकि इसी गांव के राहुल दीक्षित ने भ्रमण के दौरान कहा कि जिस तालाब पर दस हजार रूपया खर्च दिखाकर सौन्दर्यीकरण की बात कही जा रही है वह पूरी तरह गलत है। तालाब के जीर्णांद्धार हेतु अब तक कोई काम ही नहीं हुआ है। इस पर विशेष सचिव ने वहां मौजूद एसडीएम से जांच कराने के लिए कह कर आगे बढ़ गये ।
[bannergarden id=”8″]Nirikshanलोहिया ग्राम जौंरा के विकास की हकीकत जांचने के लिए विशेष सचिव आज गांव पहुंचे। जहां उन्हें बताया गया कि इस गांव की कुल जनसंख्या 2347 है तथा 334 परिवार निवास करते हैं। पेय जल हेतु 57 हैन्डपाइप लगे हैं। स्वर्ण जयन्ती रोजगार योजना में महिला समूह बनाये जा रहे हैं। 4 समूहों को रोजगार से जोडऩे के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इस सूचना पर विशेष सचिव ने कहा कि रोजगार के लिए समूह बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए अधिक से अधिक समूह बनाकर आप लोग रोजगार से जुड़ें। सचिव को बताया गया कि गांव में 23 विधवाओं,34 वृद्धों तथा 24 विकलांगों को पेंशन मिल रही है। जबकि रानी लक्ष्मीबाई योजना में 16 पात्र लाभान्वित हो चुके हैं। प्रकाश व्यवस्था हेतु पूरे गांव में 22 सोलर लाइटें लगायी जा चुकी हैं। 19 बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हो चुका है। जब कि पशु सुरक्षा हेतु 415 पशुओं को वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके हैं। गंाव में राशन व्यवस्था हेतु 105 वीपीएल,64 अन्तोदय तथा 495 एपीएल कार्ड हैं। विद्युत व्यवस्था हेतु 63 केबीए के दो ट्रान्सफार्मर उपलब्ध हैं। सोलह इन्द्राआवास स्वीकृत होकर बनवाये जा रहे हैं। पहले प्रति आवास पैतालीस हजार रूपये मिलते थे किन्त् अब यह धनराशि बढ़ाकर 70 हजार रूपये कर दी गई है। शौचालयों के सम्बन्ध में भी वहां मौजूद लोगों ने निर्माण की बात पर हॉं कही। जल संचयन के सम्बन्ध में विशेष सचिव को बताया गया कि गांव के एक तालाब के जीणोद्घार पर दस हजार रूपया व्यय किया जा चुका है। इस पर विशेष सचिव ने कहा कि गांव में शौचालयों की विशेष आवश्यकता है। निर्मल भारत अभियान योजना के अन्र्तगत शौचालय बनवाये जा रहे हैं। वीपीएल एवं अन्तोदय श्रेणी के पात्रों को शतïï प्रतिशतïï अनुदान की व्यवस्था है। जबकि अन्य लोगों को भी अपने प्रयास से शौचालय बनवा लेने चाहिए। साथ ही आवासों के पास वृक्ष अवश्य लगायें।
[bannergarden id=”11″]