सपा नेताओं का निशाना बनी एक और आईएएस 'दुर्गा'!

Uncategorized

लखनऊ: दुर्गाशक्ति नागपाल के निलंबन के बाद एक और महिला आईएएस अफसर पर कार्रवाई को लेकर सरकार पर सवाल उठने लगे हैं।लखीमपुर खीरी की डीएम मनीषा त्रिघाटिया को शुक्रवार को हटा दिया गया।
[bannergarden id=”8″]
उनके स्थान पर पिंकी जोवेल को डीएम बनाया गया है। वहीं, मनीषा को अभी पोस्टिंग नहीं दी गई है। दुर्गाशक्ति और मनीषा में समानता यह है कि दोनों ही अफसर मूलरूप से पंजाब काडर की थीं। शादी के बाद उनका काडर बदलकर यूपी हो गया।
2002 बैच की अफसर मनीषा, आईएएस अफसर पंकज कुमार से शादी के बाद यूपी काडर में आ गईं। पंकज सीतापुर के डीएम हैं। मनीषा को हटाने के पीछे शासन की दलील है कि वे लेखपालों के भ्रष्‍टाचार पर अंकुश नहीं लगा पा रही थीं, लेकिन माना जा रहा है कि सपा नेताओं की शिकायत पर उन्हें हटाया गया है।
[bannergarden id=”11″]
पिछले दिनों लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन भी किया था क्योंकि मनीषा ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। लेखपालों के रवैये से वहां लोगों में काफी नाराजगी थी, लेकिन, सपा नेता लेखपालों के समर्थन में थे। इसके अलावा छात्रों को बांटने के लिए रखे लैपटॉप बारिश के कारण भीग जाने से भी सपा नेता और आला अफसर उनसे खफा थे।