रेलवे की टंकी के पानी में निकला सांप

Uncategorized

FARRUKHABAD : शनिवार प्रातः टंकी के पानी को बाल्टी में भर रहे एक रेलवे कर्मी की नजर जब बाल्टी पर गयी तो उसमें एक सांप तैर रहा था। जो उसकी नल की टोंटी के अंदर से निकल कर आया था। पानी में सांप निकलने से अफरा तफरी मच गयी। लोगों ने सांप को दूर फिकवा दिया।
[bannergarden id=”8″]
mahila & snakeफतेहगढ़ क्षेत्र के लोको रोड निवासी मंजू सिंह पत्नी ब्रह्मानंद यादव घर के अंदर लगी पानी की टोंटी से बाल्टी भर रही थी। तभी अचानक नल की टोटी से एक सांप का बच्चा निकलकर बाल्टी में आ गिरा। जिसे देखकर मंजू डर गयी। उन्होंने शोर शराबा मचा दिया। आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गये और सांप को दूर झाडि़यों में फिकवा दिया गया। मंजू सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा बनायी गयी पानी की टंकी की सफाई बीते कई माह से नहीं हुई है। जिस कारण अक्सर कीड़े मकोड़े निकलते रहते हैं, इस बार सांप निकल आया। स्थानीय लोग टंकी का पानी पीने से कतरा रहे हैं। [bannergarden id=”11″]snake