नये बीएसए पर दबाव बनाने को पहले ही दिन शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में गुरुवार को ही चार्ज ग्रहण करने आये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा की पहली बोहनी ही खराब हो गयी। पहले ही दिन शिक्षकों की गुस्सा व जोरदार प्रदर्शन झेलना पड़ा। हालांकि पुराने बीएसए भी इस दौरान उनके साथ रहे।

[bannergarden id=”8″]

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले लगभग आधा सैकड़ा शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इसके बाद शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। शिक्षकों द्वारा मांग की गयी कि नवीन पेंशन व्यवस्था को समाप्त करके पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करायी जाये।
[bannergarden id=”11″]
bsa office teacherनवीन पेंशन नीति के अन्तर्गत कर्मचारियों/शिक्षकों के वेतन एवं महंगाई भत्तों से 10 प्रतिशत काटकर उसे शेयर में नहीं लगाया गया। केन्द्रीय सार्वजनिक निगमों में पेंशन की व्यवस्था होने तथा राज्य सार्वजनिक निगमों/उपक्रमों में पेंशन व्यवस्था न होने के बिन्दु पर भी भारी असंतोष परिलक्षित हुआ है। जिसका निराकरण किया जाये। इसके साथ ही शिक्षकों ने 15 सूत्रीय मांगपत्र बीएसए नरेन्द्र शर्मा को सौंपा। शिक्षकों ने चेतावनी लहजे में कहा कि यदि उनकी समस्याओं पर विचार नहीं किया गया तो प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।