BSA का कारनामा: अटैचमेंट के नाम पर बढपुर में तैनात एक दर्जन से अधिक शिक्षक

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS Uncategorized

Farrukhabad: शासन की ओर से स्पष्ट आदेशों के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग में अटैचमेंट के नाम पर मोटी कमाई और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का घिनोना खेल जारी है. अपनी कार्य शैली के चलते फिलहाल अपनी लाइन हाजिरी के आदेश को धता बता कर बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल जहाँ एक ओर लगातार तैनाती संशोधन का धंधा ज़ोरों पर चलाये हुए हैं, वहीं अटैचमेंट के नाम पर बढपुर में तैनात किये गए अध्यापकों को हटाने में आज भी कोई रूचि नहीं ले रहे हैं.
विदित है की हाल ही में शासन की और से बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों को उनकी मूल तैनाती स्थल के स्थान पर दूसरे विद्यालयों अथवा बेसिक शिक्षा विभाग के जनपद या ब्लाक कार्यालयों में संबद्ध किये जाने के मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दिशा निर्देश जारी किये थे। इसके बावजूद जनपद में दर्जनों शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों की मिलीभगत से मौज कर रहे हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जेएनआई द्वारा संकलित संबद्ध अध्यापकों की सूची यहां दी जा रही है। परंतु यह तो मात्र बानगी भर है। जनपद में लगभग एक सैकड़ा अध्यापक अवैध अटैचमेंट के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ घिनौना खिलवाड़ कर रहे हैं।

अटैचमेंट

 शिक्षक का नाम  मूल तैनाती  अटैचमेंट
पुष्पलता यादव मलोखर मोहम्मदाबाद नूरपुर बढ़पुर
गार्गी यादव नगला झब्ब घारमपुर बढ़पुर
गीतादेवी नगला छब्ब घारमपुर बढ़पुर
विमलेश यादव बदनपुर राजेपुर ढिलावल बढ़पुर
विनीता राठौर शमसाबाद गढ़िया बढ़पुर
कृष्ण कुमार मिश्रा कुठिला नबावगंज गढ़िया बढ़पुर
चन्द्रावती मीरपुर नगला पजाबा बढ़पुर
व्यासनरायन पाण्डेय सिरमौरा तराई नगला अर्जुन बढ़पुर
रशमी कटियार बिरसिंहपुर राजेपुर बढ़पुर
जबर सिंह पाल नगला खुशहाली राजेपुर नगला छब्ब मोहम्मदाबाद
नीलेन्द्र गंगवार कायमगंज घारमपुर बढ़पुर
रीना सिसोदिया लखरउआ मोहम्मदाबाद से जसमई बढ़पुर
मनीषा द्विवेदी कमालगंज पीएस बंधा बढ़पुर
रागिनी यादव खाखिन राजेपुर नूरपुर बढ़पुर