मुंबई| डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है। कल के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज रुपया 64 के पार पहुंच गया। वहीं शेयर बाजार में भी आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स 220 अंकों की गिरावट के साथ खुला। निफ्टी में भी जबरदस्त गिरावट आई है।
सोमवार को भी रुपया डॉलर के मुकाबले अपने न्यूनतम स्तर 62.75 तक जा पहुंचा था। शेयर बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिली। इस साल अब तक रुपए में 10.8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है जो इस दौरान एशिया में किसी भी करंसी का सबसे खराब प्रदर्शन है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने और चालू खाता घाटा कम करने के लिए सरकार द्वारा घोषित कई कदमों के बावजूद पिछले दो सप्ताह में रुपये की कीमत चौथी बार फिसलकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। वहीं शेयर बाजारों में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है।
जानकारों का कहना है कि ये हालात आगामी छह महीने तक बने रहेंगे। इससे बाजार सहमा हुआ है और निवेशक भी सहमे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 108 डॉलर के पास पहुंच गया है। वित्तीय घाटा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।