सावन के अंतिम सोमवार पर बाबा सिद्धि भूतेश्वरनाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

Uncategorized

FARRUKHABAD : सावन के सोमवार को शिव के मंदिरों में जलाभिषेक व पूजन का विशेष महत्व माना जाता है। सावन के अंतिम सोमवार पर शहर के मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ दिखायी दी। वहीं बढ़पुर स्थित बाबा श्री सिद्धि भूतेश्वरनाथ मंदिर में भी शिव भक्तों ने बाबा का भव्य श्रंगार कर पूजन व आरती उतारी। आरती के समय भक्तों की भारी भीड़ जुटी।

[bannergarden id=”8″]

yk mishraनित्य की भांति बाबा सिद्धि भूतेश्वरनाथ मंदिर में वाई के मिश्रा द्वारा शाम के वक्त आरती की गयी। आरती में आवास विकास क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी पुरुष, महिला व बच्चों ने भाग लिया। सावन का आखिरी सोमवार होने की बजह से शिव भक्तों में पुण्य लाभ पाने के लिए आतुरता दिखायी दी।

मंदिर के बारे में शिव भक्त वाई के मिश्रा ने बताया कि भूतेश्वरनाथ मंदिर लगभग 100 वर्ष पुराना है। वर्षों पहले से इसी प्रकार मंदिर में आरती व पूजा अर्चन होता चला आ रहा है। सावन के अंतिम सोमवार पर हुई भव्य आरती के दौरान संजू श्रीवास्तव, महेश गुप्ता, डा0 द्विवेदी, रोहित वर्मा, प्रदीप शुक्ला आदि के अलावा दर्जनो शिव भक्तो ने भाग लिया।

आरती के बाद रोहित वर्मा व ग्रामीण बैंक शाखा रजीपुर के प्रबंधक ने भक्तों को चरणामृत व प्रसाद वितरित कराया।

[bannergarden id=”11″]yk mishra1