रोजा इफ्तार को राजनीतिक रंग देने पर शाकिर मंसूरी को पद से हटाने की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD :  मंसूरी समाज द्वारा विगत 6 अगस्त को हुये रोजा इफ्तार में सपा व बसपा के लोकसभा प्रत्याशियों को वुलाने पर समाज के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है और मंसूरी समाज के लोगों ने समाज द्वारा कराये गये इस रोजा इफ्तार में राजनीतिक व्यक्तियों को वुलाने पर कड़ा एतराज जताते हुये जमीयत -उल -मंसूर के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली मंसूरी को पदमुक्त किये जाने की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग की है।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”18″]
mansooriआल इण्डिया मंसूरी समाज के जिलाध्यक्ष पीर मोहम्मद नें तकिया नशरत शाह स्थित हबीब मंसूरी के आवास पर कहा कि शाकिर अली नें मंसूरी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष नवी शेर मंसूरी को अपशव्द कहकर काफी गलत काम किया है बह मंसूरी समाज में संरक्षक की हैसियत रखते हैं प्रदेश सचिव होने से शाकिर अली को बद्तमीजी का लाईसेंस नहीं मिल जाता है। जमीयत उल मंसूर कोई राजनीतिक संगठन नहीं है। बह जातिगत व सामाजिक संगठन है।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”8″]
विगत दिनों अंजुमन विद्यालय में हुये रोजा इफ्तार में समाज के लोगों को विश्वास में न लेकर सपा वसपा के लोकसपा प्रत्याशियों को रोजा इफ्तार में बुलाया गया। और समाज के लोगों ने अंजुमन में अपना इफ्तार न खोलकर दूसरी जगह अपना इफ्तार खोला। यदि किसी को जातिगत समाज की परवाह नहीं है तो वह समाज के पद को छोड़कर राजनीति में जा सकता है। नवी मीर मंसूरी नें कहा शाकिर अली मेरा अपमान करके मुझे बुरा भला कह चुके हैं। लाल मोहम्मद मंसूरी नें कहा शाकिर अली मुझे घर पर आकर भी वेइज्जत कर चुके हैं अत: हम सभी समाज के लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल से शाकिर अली को प्रदेश सचिव पद से मुक्त करने मांग करते हैं। जिससे शाकिर अली स्वतंत्र रूप से राजनीति कर सकें।
इस अवसर पर दिलशाद, मंडल अध्यक्ष अकमल मंसूरी, अब्दुल हक मंसूरी, मो0 युसुफ, नौशाद, सवीन, इसरार, मुमताज अहमद, रियाज भाई, मो0 हन्नाम, मो0 याकूव, मो0 फारूख, राशिद, साजिद, सलीम अंसारी, मो0 अनीस, इकरारउद्दीन आदि सहित कई दर्जन मंसूरी समाज के लोग मौजूद रहे।