चरम पर घमासान, मोदी 'मेंढक' तो खुर्शीद 'कॉकरोच'

Uncategorized

modi salmanनई दिल्ली। लालन किले से गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी के पीएम पर वार के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी में घमासान नए स्तर पर पहुंच गया है। अब दोनों दलों के नेता एक दूसरे की तुलना जानवर, कीड़े-मकोड़ों से करने लगे हैं। पहले तो कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें खलनायक और फिर मेंढक बता डाला। अब बीजेपी ने पलटवार करते हुए खुर्शीद की तुलना कॉकरोच से कर दी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सलमान खुर्शीद विदेश मंत्री की तरह नहीं लगते बल्कि वह विदेशियों के मंत्री लगते हैं। अगर पाकिस्तान परमाणु हमला करता है तो भारत में सिर्फ एक शख्स बचेगा और वो होंगे सलमान खुर्शीद। क्योंकि सिर्फ कॉकरोच ही परमाणु हमले में भी बच सकता है।
सलमान खुर्शीद ने अपने बयान में मोदी की तुलना मेंढक से की थी। खुर्शीद ने मोदी को निशाना बनाते हुए कहा था कि मेंढक अभी-अभी कुएं से बाहर निकला है। अब वह नई दुनिया को देखकर हैरान है और समझ नहीं पा रहा है कि क्या करे। इससे पहले खुर्शीद ने मोदी को खलनायक भी बताया था।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]