लाल किले से मनमोहन सिंह की पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी

Uncategorized

नई दिल्ली: देश के 67वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लाल किले की प्राचीर से आज तिरंगा लहराया। प्रधानमंत्री ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए यूपीए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, तो साथ ही पाकिस्तान से भी दो टूक कहा कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ न होने दे। सरहद पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में पीएम ने कहा कि हम पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंधों में भरोसा रखते हैं।
manmohanहादसों पर दुख: प्रधानमंत्री ने सबसे पहले उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश उत्तराखंड में पीड़ितों के साथ है। मनमोहन सिंह ने सिंधुरक्षक पनडुब्बी हादसे में मारे गए नौसैनिकों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बिहार मिड-डे मील हादसे पर भी दुख जताया।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]
आर्थिक सुधार शुरू करने के लिए अपनी तारीफः उन्होंने कहा कि देश को महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी मिली। हम उस नेतृत्व से आज तक प्रेरणा लेते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुझे 2004 में सत्ता मिली, तब से यूपीए सरकार की कोशिश रही है कि विकास का अजेंडा हर हाल में लागू हो। उन्होंने 1991 में आर्थिक सुधारों के कदमों की सराहना करते हुए कहा कि इसी कदम की वजह से देश को आर्थिक बदहाली से निकलने में कामयाबी मिली। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस आर्थिक सुधार की ताकत को देखते हुए ही आने वाली सरकारों ने भी इसे कायम रखा।
यूपीए की उपलब्धियों का बखानः प्रधानमंत्री ने यूपीए सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा देश को हम खाद्य सुरक्षा कानून देने वाले हैं। पीएम ने उम्मीद जताई कि यह कानून जल्दी ही संसद से पास हो जाएगा। उन्होंने गरीबी पर कहा कि उसकी परिभाषा का पैमाना चाहे जो हो लेकिन इतना साफ है कि 2004 के बाद गरीबों की संख्या में भारी कमी आई है।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]
इंदिरा और राजीव की तारीफः मनमोहन सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश को विश्वास दिया और राजीव गांधी ने देश को आधुनिक बनाया। उन्होंने आर्थिक संकट पर कहा, ‘यह सच है कि देश आर्थिक संकटों से जूझ रहा है, लेकिन यह केवल भारत के लिए ही नहीं है। ऐसा पूरी दुनिया में हुआ है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि देश जल्दी ही आर्थिक संकट से बाहर निकल जाएगा।
पाक को चेतावनीः प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हम हर हाल में महिलाओं और गरीबों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पड़ोसी देशों के साथ मधुर संबंध रहे। पाकिस्तान के साथ भी हम अच्छे संबंधों की वकालत करते हैं, लेकिन पड़ोसी देशों को भी चाहिए कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ गतिविधियों में नहीं होने दें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नक्सली हिंसा, सांप्रदायिक हिंसा और आतंकी घटनाओं में कमी आई है। पीएम ने कहा कि हमने लंबा सफर तय किया लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरहद पर हमले का हम पूरजोर जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने पाकिस्तान से दो टूक कहा कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होने दे।
सांप्रदायिक ताकतों से रहें सावधानः मनमोहन सिंह ने कहा कि देश की तरक्की के लिए यूपीए सरकार ने कई काम किए हैं। हमने देश में नए आईआईटी, नई यूनिवर्सिटी के साथ शिक्षा का अधिकार कानून भी लोगों को दिए। पीएम के मुताबिक एक आधुनिक और सेक्युलर देश में सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं है। इससे हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों को भारी नुकसान होता है। हमें तय करना होगा कि हम विकास की किस नीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हम खुशहाली की नीति लेकर चलें जिसमें देश का हर नागरिक शामिल हो। हमारी विकास की नीति में हर जाति, हर मजहब और हर क्षेत्र के लोग शामिल हैं।