नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिलासपुर से बीजेपी सांसद दिलीप सिंह जूदेव के निधन के बाद उनकी पत्नी माधवी ने भी आत्महत्या की कोशिश की है। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने नींद की गोलियों का सेवन किया है। दिवंगत सांसद जूदेव की 60 वर्षीय पत्नी को हालत बिगड़ने पर दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
दिवंगत सांसद दिलीप सिंह जूदेव बीते कई दिनों से गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती थे जहां उनके लीवर और किडनी का इलाज चल रहा था। जूदेव 64 साल के थे। बीजेपी में जूदेव का महत्व इसलिए भी था क्योंकि उन्होंने आदिवासियों के धर्मांतरण के खिलाफ ऑपरेशन घर वापसी चला रखा था। बिलासपुर क्षेत्र से संसद सदस्य जूदेव 2003 में उस समय विवाद में घिर गए थे जब एक स्टिंग ऑपरेशन में उन्हें रिश्वत लेते दिखाया गया। उस समय वह वाजपेयी सरकार में पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री थे।। एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान ‘पैसा खुदा तो नहीं पर खुदा कसम खुदा से कम भी नहीं’ कह कर रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुए थे। यहीं से एक तरह से उनके राजनीतिक करियर के पतन की शुरुआत भी हुई। यह मामला अब भी अदालत में है।
पर्यावरण मंत्री के रूप में वह एक स्टिंग ऑपरेशन में एक ऑस्ट्रेलियाई फर्म से रिश्वत लेते पकड़े गए थे। उनका यह बयान मीडिया में बहुत उछला था कि ”पैसा भगवान नहीं, लेकिन भगवान से कम नहीं।” उनके परिवार में पत्नी माधवी और दो बेटे- प्रबल प्रताप सिंह एवं युद्धवीर सिंह हैं। युद्धवीर चंदपुर क्षेत्र से विधायक हैं।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
जूदेव के प्राइवेट सेक्रेटरी राजेश अम्बष्ठ ने बताया कि जूदेव के लीवर और किडनी में इन्फेक्शन था और पिछले 45 दिनों से वह मेदांता में भर्ती थे।” जूदेव के निधन पर छत्तीसगढ़ में तीन दिन का राजकीय शोक की घोषणा की गई है। 15 अगस्त के लिए तय कार्यक्रम यथावत रहेंगे लेकिन 16 से 18 अगस्त तक राज्य के उन सभी कार्यलयों में जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, झंडा आधा झुका रहेगा।
जूदेव के सहयोगियों ने बताया कि जूदेव पिछले कुछ माह से डिप्रशन में थे। उनके नवविवाहित सबसे बड़े बेटे की तकरीबन तीन महीने पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। उसके कुछ हफ्ते बाद जूदेव की मां का भी निधन हो गया। उन्होंने बताया कि वह कुछ महीने से बीमार थे और उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था।
जूदेव के निधन पर शोक जताते हुए बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, ”मैं दिलीप सिंह जूदेव के अचानक निधन की खबर से बेहद निराश हूं।” छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताया। उनका अंतिम संस्कार छत्तीसगढ़ के जशपुर में 16 अगस्त को होगा।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]
राम मनोहर लोहिया अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ एचके कौर ने बताया कि माधवी, जिन्होंने नींद की गोलियां खा ली थीं, को रात करीब सवा दस बजे अस्पताल लाया गया जहां उनके पेट की सफाई की गई। डॉ कौर ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है।