FARRUKHABAD : 14 अगस्त अखण्ड भारत दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बजरिया मोहल्ले में एक सभा का आयोजन किया। इस दौरान प्रदेश सहमंत्री अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करके नेता हमारे देश को अपमानित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत हम युवाओं की धड़कन है। भारत में रहने वाले सभी लोग इसके अभिन्न अंग हैं। भारत में ईश्वर की आत्मा व भारत माता का स्वरूप विराजमान है। विदेशियों के आक्रमण होने से पूर्व हम लोग स्वतंत्र थे। हमारा अपना राष्ट्र था। पराक्रमी पुरुष थे, सुसज्जित सेना, शस्त्रास्त्र थे। परन्तु आज जब हम बात करते हैं तो हमें स्वतंत्र रूप से दबाया जाता है। सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया जाता है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
हमारे देश के नेता वोट बैंक की राजनीति करके हर दिन भारत माता का अपमान करते हैं। इसको सहन नहीं किया जायेगां इस अवसर पर धीरू सैनी, शिवओम तिवारी, संजीव शाक्य, शाबान अख्तर, रजनीश बाबू सक्सेना, सूर्य प्रताप सिंह, भगवान सिंह, पुष्पेन्द्र, संजय, संदीप पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, अभिषेक गुप्ता, प्रशांत, ओमशरन राजपूत, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]