FARRUKHABAD : आम आदमी की समस्याओं का जिम्मा लेने वाले सामाजिक संगठनों पर भी अब भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी को लेकर उंगलियां उठनी शुरू हो गयीं हैं। मंगलवार को रेलवे रोड निवासी एक महिला ने भाकियू नेताओं पर दुकान खाली कराने के बहाने 25 हजार रुपये ठग लिए जाने का आरोप लगाया है।
रेलवे रोड निवासी महिला प्रतियोगिता उर्फ मोनी पत्नी अनिल शाक्य ने आरोप लगाया है कि भाकियू नेत्री बिट्टो मिश्रा, नन्हीं देवी, मनोरमा, पार्वती शाक्य, कुसमा ने उससे यह कहकर 25 हजार रुपये लिए कि उसकी दुकान किरायेदार हज्जाम राजेश श्रीवास्तव से खाली करा देंगीं। लेकिन 7 अगस्त को रुपये लेने के बाद से अभी तक दुकान खाली नहीं करायी गयी और न ही 25 हजार रुपये लौटाये गये। प्रतियोगिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गुहार लगायी है कि दोषी महिलाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसके 25 हजार रुपये वापस कराये जायें।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]