शिक्षा परिषद ने भेजी यूजर आईडी-पासवर्ड

Uncategorized

Video onlineफर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा नौ व 11 में ऑनलाइन पंजीकरण के लिए स्कूलों की यूजर आईडी व पासवर्ड जिविनि कार्यालय को मुहैया करा दी है। पासवर्ड व यूजर आईडी उन्हीं स्कूलों को दी जा रही है। जिन विद्यालयों ने स्काउट गाइड व गेम शुल्क जमा कर दिया है। साथ ही सभी स्कूलों से स्काउट शुल्क व खेल शुल्क जमा करने का आहवान किया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार कक्षा नौ और 11 में ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है। पंजीकरण के लिए सभी विद्यालयों को यूजर आईडी व पासवर्ड बोर्ड की ओर से बनाए गए हैं। इसी यूजर आईडी पर ही ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। लिहाजा जिले भर के सभी विद्यालयों को जिविनि कार्यालय की ओर से निर्देशित किया गया है। कि वह अपना स्काउट गाइड और खेल शुल्क जमा करके यूजर आईडी व पासवर्ड लें। ताकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया विलंब न हो। पंजीकरण की अंतिम तिथि एक अक्टूबर निर्धारित की गई है। संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य जिम्मेदारी के साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। ताकि पंजीकरण प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जा सके।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]