एजूकेशनल टेक्नालाजी की दो द्विवसीय कार्यशाला संपन्न

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRILJABAD ): नगर के सीपीवीएन में सिटीमान्टेसरी पब्लिक स्कूल लखनऊ द्वारा आयोजित एजूकेशनल टेक्नालाजी की दो द्विवसीय कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया. कार्यशाला में स्कूल के शिक्षकों एवं छात्रों ने रूचि पूर्ण ढंग से हिस्सा लिया।
studentइस अवसर पर समस्या समाधान की व्यहारिक तकनीकि पर पीसी बिहारी ने विस्तार से चर्चा की। वहीं द्वितीय सत्र में क्वालटी सर्किल की रचना कार्य से सम्बन्धित समस्या का चुनाव उसके कारण एवं निदान पर सुमिता भदौरिया,अर्चना बिहारी,सिजूचां  एंटोनी ने विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यशाला में ब्रेन स्टार्मिंग की की प्रतिक्रिया सबसे अधिक रोचक रही। समापन अवसर पर शिक्षकों व छात्रों द्वारा किये गये प्रोजेक्ट वर्क को छ: भागों में बांटा गया था।जिसका निरीक्षण सीपी के प्रबन्धक सत्यप्रकाश अग्रवाल व निदेशक डा०मिथलेश अग्रवाल ने किया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस अवसर पर लखनऊ से पधारी डा०विनीता कामरान,पीसी बिहारी,सहित उनकी टीम को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अवसर पर प्रधानाचार्य पीरथ,योगेश तिवारी, उपप्रधानाचार्य डा०एनडीसिंह,मनोज तिवारी सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिक ाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
[bannergarden id=”18″][bannergarden id=”17″]