दो दिन पूर्व डन्डे से गला दबाकर की गयी थी मुकेश की हत्या

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते 10 अगस्त को कमालगंज के ग्राम भटकुरा के मजरा आजाद नगर निवासी 30 वर्षीय मुकेश बाथम का शव झाडि़यों में पुलिस ने बरामद किया था। जिसके पीछे उसके अज्ञात शराबी साथियों के द्वारा हत्या किये जाने की बात भी कही जा रही है। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में हत्या तकरीबन दो दिन पूर्व डन्डे से गला व नाक मुहं दबाने से होना बतायी गयी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”17″]
विदित हो कि मुकेश पुत्र रामबाबू मेहनत मजदूरी करके परिवार की गुजर बसर करता था। शुक्रवार को घर से मुकेश मजदूरी के लिये निकला था, परंतु रात को घर नहीं लौटा। मुकेश की पत्नी, बच्चे व मां रिश्तेदारी में गये हुए थे, इस लिये भाइयों ने भी मुकेश के शुक्रवार रात्रि वापस घर न लौटने पर कोई विशेष चिंता नहीं की। शनिवार को गांव से कमालगंज जाने वाले रास्ते पर काठियाबाग के निकट उधर से गुजर रही कुछ महिलायें रुक एक पेड़ के नीचे बैठ कर सुस्ताने लगीं। इसी बीच उनमें से एक लघु शंका के लिये पास में खड़ी पतेल की तरफ चली गयी। इसी दौरान उसकी नजर वहां पर पड़े एक युवक के शव पर पड़ी, तो वह वहां से चीख कर भागी। आगे चल कर महिलाओं ने गांव के ही संतोष को झांड़ियों में शव के पड़े होने की जानकारी दी। इस पर संतोष ने जाकर देखा तो उसने शव की पहचान मुकेश पुत्र रामबाबू के तौर पर की, और परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में हत्या तकरीबन दो दिन पूर्व डन्डे से गला व नाक मुहं दबाने से होना बतायी गयी है।