नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की जमीन के सौदे को फर्जी बताने वाले हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को पार्टी में शामिल होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ने और उन्हें हराने के लिए आमंत्रित किया है।
गौरतलब है कि खेमका ने राबर्ट वाड्रा की जमीन के सौदे के मामले में हरियाणा सरकार को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राबर्ट वाड्रा ने गुडगांव में गलत दस्तावेजों के जरिए जमीन का सौदा किया। यह मामला गुड़गांव के शिकोहपुर में साढ़े तीन एकड़ जमीन का है। यह वही जमीन है जिसके सौदे की जांच करने के बाद आईएएस खेमका ने जमीन की रजिस्ट्री को ही रद्द कर दिया था।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
केजरीवाल ने अशोक खेमका द्वारा हरियाणा सरकार को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद आज माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर कहा कि अशोक खेमका और दुर्गा शक्ति नागपाल जैसे लोग विधानसभाओं और संसद में होने चाहिए और उन्हें कानून बनाना चाहिए।
गौरतलब है कि रेत माफिया के खिलाफ अभियान चलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित कर दिया था जिसके बाद से वह चर्चा में बनी हुई हैं। केजरीवाल ने कहा कि कब तक अशोक और दुर्गा उन्हीं लोगों से न्याय मांगते रहेंगे जो खुद ही दोषी हैं। उन्हें व्यवस्था को साफ करने के लिए आगे आना चाहिए।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]