अनियंत्रित टै्रक्टर चालक नें कार में मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार

Uncategorized

ACCident
फर्रूखाबाद: अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक नें सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
ACCident2कस्बा कायमगंज निवासी एस खान परिवार सहित अपनी सेन्ट्रो कार से फ र्रूखाबाद शहर में खरीददारी करने आये थे और बह खरीददारी करके बापस लौट रहे थे तभी जसमई तिराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक नें कार में टक्कर मार दी जिससे सेन्ट्रो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फ रार हो गया। ट्रैक्टर चालक निवासी थाना मऊदरवाजा के गांव टिकुरियन नगला के महाबीर राजपूत को लोगों ने पकड़ लिया। कार में सवार भयभीत लोगों को बाहर निकाला जो कि मामूली रूप से चुटहिल हो गये थे। किसी के भी गम्भीर घायल होने की जानकरी प्राप्त नहीं हुई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मऊदरवाजा नें मौके पर पहुंचकर टै्रक्टर को कब्जे में ले लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। बहीं टै्रक्टर चालक को छुड़वाने के लिये पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत पहुंच गयीं।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]
अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में 3 घायल
फ र्रूखाबाद। अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में पुलिस आरक्षी सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये घायलों को इलाज के लिये लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तेज रफ्तार बाईक फि सल जाने से पल्ला चौकी पर तैनात सिपाही अशोक कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद गम्भीर रूप से घायल हो गया उपनिरीक्षक ललित कुमार नें उसे इलाज के लिये लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। बहीं थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव हैवतपुर गढिय़ा के कांशीराम कालोनी निवासी रावेन्द्र पुत्र किशोर व शिव्वू पुत्र राजीव शराब के नशे में धुत थे दोनो युवक अपनी अपनी बाईक पर सवार थे आमने सामने भिड़त हो गयी जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।