अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को लूट के ट्रैक्टर सहित पकड़ा

Uncategorized

FARRUKHABAD : पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार के द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ बरती जा रही सख्ती अब रंग दिखाने लगी है। गुरुवार को पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को दो ट्रैक्टरों के साथ पकड़ा है। पुलिस की इस बहादुरी पर पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया।
aaropi naseem & police team sp jogendra kumar[bannergarden id=”8″]
जनपद में लूट, चोरी, हत्या, वाहन चोरी इत्यादि की घटनायें बाढ़ की तरह बढ़ रहीं हैं लेकिन जनपद पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। जिससे अपराधियों के हौसले और भी बुलंद बने हुए हैं। वहीं मण्डलायुक्त कानपुर के जनपद भ्रमण के बाद से पुलिस अधीक्षक की सख्ती से अब पुलिस द्वारा खुलासों का दौर जारी है।
जहानगंज क्षेत्र से बीते 30 मई को लूट कर ले जाये गये महिन्द्रा ट्रैक्टर 265 संख्या, यूपी 76पी 8470 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हुल्लापुर चैराहे से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये वाहन चोर गिरोह सदस्य नसीम ने बताया कि उसके साथ दो अन्य वाहन चोर गिरोह के सदस्य भी थे जो भाग गये।
[bannergarden id=”11″]
नसीम ने भागे हुए साथियों के नाम पिल्लू उर्फ बिल्लू यादव एवं छोटे उर्फ छत्रपाल  पुत्रगण रामेश्वर यादव निवासी सारंगपुर थाना हयात नगर जनपद सम्भल भी साथ था। पिल्लू वर्तमान समय में जनपद गाजियाबाद की डासना जेल में दिल्ली व गाजियाबाद से ट्रैक्टरों की चोरी के अपराध में निरुद्व है। पकड़े गये अभियुक्त नसीम की निशानदेही पर पुलिस ने जिला एटा से चोरी किया गया एक ट्रैक्टर मैसी गौटिया मोड़ के पास से झाडि़यों में छिपा हुआ बरामद किया। अभियुक्तों ने बेचने के इरादे से ट्रैक्टर छिपाया था। पुलिस ने नसीम के खिलाफ थाना राजेपुर में मुकदमा संख्या निल पर धारा 41/411 में दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
[bannergarden id=”17″]
[bannergarden id=”18″]