तहसील बार एशोसियेशन चुनाव: मंजेश अध्यक्ष रवनेश सचिव और अंशुमान कोषाध्यक्ष चुने गए

Uncategorized

FARRUKHABAD : कांटे की टक्कर में मंजेश कटियार ने वर्तमान अध्यक्ष अतर सिंह कटियार को 1 वोट से हरा कर फर्रुखाबाद सदर तहसील बार एशोसियेशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा जमाया| वहीँ सचिव पद पर रवनेश तो कोषाध्यक्ष पद पर अंशुमान विजय घोषित किये गए|
कुल 84 वोट में 83 ने मतदान किया| मंजेश कटियार को 42 वोट मिले तो अतर सिंह सिर्फ एक वोट पीछे रह गए उन्हें 41 वोट मिले| सचिव पद पर रवनेश को 49 और प्रदीप को 33 वोट मिले| वहीँ कोषाध्यक्ष पद के लिए पड़े वोटो में अंशुमान को 50 वोट मिले तो दूसरे नंबर पर रहे जनार्दन को 30 वोट मिले|
MANJESH KATIYAR ADVOCATE[bannergarden id=”8″]
सांसें अटका देने वाली मतगणना में अंत तक अध्यक्ष पद के लिए दोनो प्रत्याशी कांटे की टक्कर पर रहे। लेकिन जैसा कि पूर्व में ही मंजेश कटियार की जीत का अंदाजा लगाया जा रहा था तो बाजी मंजेश कटियार ने मार ली। चैथे चरण में मतगणना हो जाने के बाद दोबारा मतगणना करायी गयी। मतगणना पर अगर नजर डालें तो प्रथम चरण में पूर्व अध्यक्ष अतर सिंह को 10, मंजेश कटियार को 11 मत मिले। वहीं सचिव पद पर रवनेश को 10 व प्रदीप को 11 वोट मिले। संयुक्त सचिव के पद पर उमाशंकर सक्सेना व विकास सक्सेना 10-10 मत पाकर बराबरी पर पहुंचे तो कोषाध्यक्ष पद के लिए अंशुमान सिंह को 14 और जनार्दन दत्त राजपूत को 6 मत मिले।TAHSEEL BAR ASSOCIATION
द्वितीय चक्र में अध्यक्ष पद के लिए मंजेश को 12, अतर सिंह को 9, सचिव पद के लिए रवनेश यादव को 12, प्रदीप सक्सेना को 8, संयुक्त सचिव के लिए उमाशंकर सक्सेना को 10, विकास सक्सेना को 10 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर अंशुमान को 13 व जनार्दन दत्त राजपूत को 7 मत दिये गये।
तृतीय चक्र में अतर सिंह कटियार को 11, मंजेश कटियार को 10 मत मिले। इस चरण में मंजेश ने अतर सिंह को तीन मतों से पीछे कर दिया। वहीं सचिव पद में रवनेश को 16 और प्रदीप को 5 मत मिले। इस चरण में रवनेश को कुल 38 और प्रदीप को 24 मत प्राप्त हुए। जिसमें रवनेश 14 मत आगे चले। संयुक्त सचिव के लिए उमाशंकर सक्सेना को 11, विकास को 10 कुल मिलाकर उमाशंकर को इस चरण में 31 व विकास 10 मतों पर पहुंचे। कोषाध्यक्ष में अंशुमान सिंह 10, जनार्दन सिंह के 10 मत खुले। जिसमें इस चरण में अंशुमान सिंह 37 और जनार्दन दत्त को 23 मत मिले। अंशुमान ने जनार्दन को 14 मतों से पीछे कर दिया।
[bannergarden id=”11″]MANJESH KATIYAR ADVOCATE1
चौथे चरण में तो जैसे प्रत्याशियों की सांसें थम सी गयी। अध्यक्ष पद के लिए दोनो प्रत्याशी एक दूसरे पर भारी पड़ते नजर आये। लेकिन चैथे चरण की मतगणना ने समर्थकों व प्रत्याशियों की उत्सुकता पर विराम लगाया। मतगणना में अतर सिंह को 41 और मंजेश कटियार को 42 मत मिले। उन्होंने अतर सिंह को एक मत से बहुत ही करारी हार दे दी। दो वर्ष के लिए तहसील बार एसोसिएशन के पद पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी। वहीं निर्विरोध में उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश दुबे उर्फ ओमू के अलावा आडीटर पद पर पदमेश रंजन पर पहले ही ताजपोशी हो गयी थी। क्योंकि इन दोनो प्रत्याशियों के सामने कोई अन्य मैदान में नहीं उतरा।
दो वर्ष के लिए हुए तहसील बार एसोसिएशन के इस चुनाव में जीते प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी उमाशंकर कटियार ने प्रमाणपत्र दिये व सभी विजयी प्रत्याशियों को उनकी जीत पर बधाई दी।