ईद कल, आस्ट्रेलिया में दिखा ईद का चाँद

Uncategorized

नई दिल्ली। एक महीने की इबादत के बाद ईद के चाँद का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे लोगो की उम्मीदों को आस्ट्रेलिया ने “पर” दे दिए। आस्ट्रेलिया में ईद का चाँद दिखा। आस्ट्रेलिया से आई इस खबर ने हिन्दुस्तान और विश्व के अन्य हिस्सों में भी ईद का चाँद देखने के लिए उत्सुकता बढ़ा दी।
EEDईद का चाँद देखे जाने की खबर ने मुस्लिम धर्म को मानने वालों के कदम बाजारों की तरफ मोड़ दिए ईद की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लए युवाओं से लेकर बच्चे और बुजुर्ग भ बाजारों की तरफ जाते देखे गए। श्रीनगर से लेकर दिल्ली , लखनऊ से लेकर भोपाल , मुम्बई, हैदराबाद सभी जगहों पर ईद की हलचल देखी गई।
आस्ट्रेलिया में दिखे ईद के चाँद के बाद भारत में ईद का चाँद देखने के लिए शिया और सुन्नी समुदाय ने अपनी अपनी तरह से तैयारियों को अमली जामा पहनना शुरू कर दिया है। सुन्नी समुदाय के धार्मिक गुरु और इमाम व क़ाज़ी -ए – शहर मौलाना रशीद फिरंगी महली व शिया मून कमिटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी का कहना है की आठ अगस्त को ही ईद का चाँद देखने की इंतजाम किया गया है।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”17″]
[bannergarden id=”18″]