अगली सरकार BJP की, मोदी होंगे PM: कल्याण

Uncategorized

kalyan singhअलीगढ़। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होंगे।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने स्वतंत्रता सैनानी पं. मोहनलाल गौमत के 111 वें जन्म दिवस पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए ये बातें कहीं। नरेंद्र मोदी को उगते सूरज की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि भय, भूख और भ्रष्टाचार से बचाने व देश और संस्कृति के अस्तित्व के लिए 2014 में बीजेपी को फिर से एक बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनवानी होगी। जिससे हिंदुस्तान का नक्सा बदल जाए।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने कांग्रेस पर 1200 लाख करोड़ के घोटाले किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट की खातिर हिंदुओं के खिलाफ मुस्लिम तुष्टिकरण का सहारा लेते हुए एक नारा दिया है, मुसलमानों को चार प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा, जो संविधान के विपरीत है। इसका बीजेपी विरोध करती है।